युवा जेब में न रखें मोबाइल, बांझपन का खतरा !
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : स्मार्ट फोन को जेब में रखना पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए खतरनाक है। युवा इस बात से अनजान रहते हैं कि स्मार्ट फोन के दर्जनों फीचर 24 घंटे क्रियाशील होते हैं। यह ही हमारे लिए घातक है। इसकी अति बांझपन का भी कारण बन सकती है। इसलिए युवा वर्ग स्मार्ट फोन के उपयोग को सीमित करें। यह विचार अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘कॉसगाइनी-23’ के दौरान स्त्री रोग संबंधी अनेक मुद्दों पर विशेषज्ञों ने रखे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में मौजूदा समय में हर छह में से एक दंपति बांझपन का शिकार है। स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं द टच क्लीनिक की डायरेक्टर डॉ. प्रीति जिंदल ने बताया कि कॉस्मेटिक स्त्री रोग विज्ञान पर दूसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेषज्ञों ने नि:संतानता, प्रसूति और स्त्री रोग विज्ञान में नवीनतम पर विचार-विमर्श किया। सम्मेलन में भारत और दुनिया भर से 70 से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया, जहां उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवीनतम विकास जैसे स्त्री रोग संबंधी मुद्दे, एंटी-एजिंग, रजोनिवृत्ति के बाद के स्वास्थ्य, नि:संतानता और कॉस्मेटिक स्त्री रोग पर चर्चा की।