‘नशा रूपी दानव को समाप्त करने की दिशा में अपना योगदान दें युवा’
कैथल, 27 अक्तूबर (हप्र)
हैफेड के पूर्व डायरेक्टर एवं समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि देश व समाज सेवा के कार्यों में हर नागरिक को नि:स्वार्थ भाव से सहयोग करना चाहिए। आपसी भाईचारा, सदभाव स्थापित करते हुए सदैव सबके दुख-सुख में बराबर के भागीदार बनना चाहिए।
अपने प्रतिष्ठान में बातचीत करते हुए रामचंद्र जडौला ने कहा कि मानवता की सेवा व भलाई के कार्यों में युवाओं को आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए। युवा शक्ति ही देश की असली शक्ति है और देश के कर्णधार है। समाज में फैली सामाजिक बुराइयों के साथ नशा रूपी दानव को समाप्त करने की दिशा में भी हमें अपना योगदान देना चाहिए, क्योंकि नशा किसी भी सूरत में इंसान, समाज व देश के लिए सही नहीं है। हमें नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों को नशे से बाहर निकालने के साथ अपने आसपास भी लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। युवाओं को देश सेवा के साथ खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। आज प्रदेश के युवा खेलों में उच्चकोटि का प्रदर्शन कर मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।