For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

haryana news : सिरसा में मेडिकल कॉलेज का होगा निर्माण, सीएम ने किया भूमिपूजन

10:19 AM Nov 22, 2024 IST
haryana news   सिरसा में मेडिकल कॉलेज का होगा निर्माण  सीएम ने किया भूमिपूजन
सिरसा में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी सिविल अस्पताल के निर्माण का भूमिपूजन करने के बाद अस्पताल के मॉडल को देखते हुए। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 21 नवंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बृहस्पतिवार को सिरसा में बाबा सरसाईं नाथ राजकीय मेडिकल मेडिकल कॉलेज की इमारत का भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने की। इस मौके पर डेरा बाबा सरसाईनाथ के महंत सुंदराईनाथ, सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा, ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, स्वास्थ्य विभाग की एसीएस सुमित्रा मिश्रा, डॉ. साकेत कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि बाबा सरसाईं नाथ जी एक महान संत थे। जिन्होंने शाहजहां के बेटे दारा शिकोह को जीवनदान दिया।
उनके नाम पर सिरसा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में आने वाला हर मरीज निरोग होकर जाएगा। उन्होंने कहा कि करीब 21 एकड़ भूमि में 1010 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज तैयार होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सिरसा में साढ़े पांच एकड़ भूमि पर कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को मेडिकल हब बनाने व फिट इंडिया के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा ने पहल की है और सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का बीड़ा उठाया है।
अब तक प्रदेश में 9 नए मेडिकल कालेज खोले जा चुके हैं। वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में केवल 6 ही मेडिकल कॉलेज थे। प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कॉलेज प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण का संदेश भी दिया। विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि वे मुख्यमंत्री का सिरसा में स्वागत करते हैं और धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने सिरसा को इतनी बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम केवल खामियां निकालना ही नहीं है। अगर सरकार अच्छा काम करेगी तो उसकी सराहना करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की शख्शियत की दाद देता हूं, उन्होंने ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा। पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी थी। वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करके सिरसा को नायाब सौगात दी है, जिसके लिए वे उनके आभारी हैं। गोपाल कांडा ने कहा कि जिस प्रकार विधायक की सोच बदली है सिरसा के लोग भी अपनी सोच बदलें और जिले की पांचों सीटें भाजपा को जितवाएं।

Advertisement

सिरसा के लोगों की पुरानी मांग हुई पूरी : आरती राव

स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि सिरसा में मेडिकल कॉलेज की जरूरत भी थी और सिरसा के लोगों की पुरानी मांग भी, जिसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भूमि पूजन कर पूरा किया है। इस मेडिकल कॉलेज में 540 बेड की व्यवस्था होगी और युवाओं के लिए एमबीबीएस की 100 सीटें उपलब्ध होंगी। प्रदेश सरकार के आने से पूर्व 2014 में एमबीबीएस की 700 सीटें थी, जोकि वर्तमान सरकार ने बढ़ाकर 2185 किया है और आने वाले समय मे 1300 सीटों की और बढ़ोतरी होगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement