For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘समाज और देश के विकास में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान’

11:01 AM Sep 10, 2024 IST
‘समाज और देश के विकास में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान’
कैथल में सोमवार को जनता कॉलेज कौल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ और छात्र। -हप्र
Advertisement

कैथल, 9 सितंबर (हप्र)
जनता कॉलेज कौल में प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति जागरूकता सेल, तंबाकू नियंत्रण सेल और रेड रिबन सेल के संयुक्त तत्वावधान में पावर प्वाइंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय ड्रग एडिक्शन, ड्रग एब्यूजमेंट और सडक़ सुरक्षा पर नशीली दवाओं की लत का प्रभाव रहा। इस अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता सेल, तंबाकू नियंत्रण सेल की संयोजिका डॉ. मुकेश चहल ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में नशीली दवाओं और तंबाकू के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। डॉ. मुकेश चहल ने कहा कि पीपीटी प्रतियोगिता के लिए निम्न विषय चुने गए हैं नशीली दवाओं और तंबाकू के हानिकारक प्रभाव, नशा मुक्त जीवनशैली का महत्व, नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने में युवाओं की भूमिका। रोड सेफ्टी क्लब की संयोजिका डॉ. प्रेरणा ने कहा कि ड्रग्स का सेवन करने वाले व्यक्ति सडक़ पर वाहन चलाने में असमर्थ होते हैं, जिससे सडक़ दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। प्रिंसिपल डॉ. ऋषिपाल ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अत: यह अति आवश्यक है कि नशा मुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़ें। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान बीकॉम तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर रूबी बीए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान पर मानसी बीकॉम तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. सोनिया, डॉ. मीनाक्षी द्वारा निभाई गई। प्राचार्या ने सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. मुकेश चहल व डॉ. प्रेरणा के प्रयासों की सराहना की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement