For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांवों में देर शाम तक जिम  में व्यायाम कर सकेंगे युवा

06:12 AM Oct 31, 2024 IST
गांवों में देर शाम तक जिम  में व्यायाम कर सकेंगे युवा
Advertisement

सोनीपत, 30 अक्तूबर (हप्र)
विकास एवं पंचायत विभाग गांवों में बन रहे इंडोर जिम में बिजली आपूर्ति का उचित प्रबंध करेगा। निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए कई जिम में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। जिम तैयार होने के बाद सोलर प्लांटों के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। सोलर प्लांट लगने से युवा और खिलाड़ी जिम में देर शाम तक कसरत कर सकेंगे।
बता दें कि विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जिले के 18 गांवों में इंडोर जिम तैयार करवाए जा रहे हैं। विभाग ने गांवों में इंडोर जिम बनाने के लिए ऐसे भवनों का चयन किया था जो कम उपयोग में थे या उपयोग में नहीं थे। इनमें कई जगह स्टेडियमों में बने हाल और कुछ गांवों में दूसरी जगह चिह्नित की गई हैं। विभाग द्वारा 8 गांवों में जिम तैयार करवाए जा रहे हैं और बाकी की जगह जल्द काम होगा। जिम में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए सभी जिम में बिजली की भी उचित व्यवस्था की जाएगी। जिन भवनों में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं वहां पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।

Advertisement

इन गांवों के जिम में लगाए जाएंगे सोलर प्लांट

जिले में गांव भैंसवाल कलां, गिवाना, कटवाल, भावड़ कालीरमन, रिंढाना, बाजिदपुर सबोली, हलालपुर और नाहरा में इंडोर जिम तैयार हो चुके हैं। विभाग राई खंड में 5, मुरथल खंड में 2, सोनीपत खंड में 1, मुंडलाना व कथूरा खंड मेें 3-3 और गोहाना खंड के 4 गांवों में जिम तैयार करवाए जाएंगे। जिम में अभ्यास के लिए विभिन्न तरह की मशीनें लगाई जा रही हैं।
जिन गांवों में ओपन जिम तैयार हो चुके हैं वहां खिलाड़ी और युवा नि:शुल्क कसरत करना शुरू कर चुके हैं। जिम में बिजली की उचित व्यवस्था होने पर खिलाड़ी सभी मौसम में देर शाम तक अभ्यास कर सकेंगे। गर्मी में भी कसरत करने में आसानी रहेगी।

'' विभाग द्वारा गांवों में इंडोर जिम तैयार करवाए जा रहे हैं। जिले के 8 गांवों में जिम तैयार हो चुके हैं और बचे गांवों में जल्द बनेंगे। जहां पर बिजली की उचित व्यवस्था नहीं है, वहां पर विभाग अगले चरण में सोलर प्लांट लगाएगा।'' -कुलबीर फोगाट, एक्सईएन, पंचायती राज विभाग

Advertisement

Advertisement
Advertisement