सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता से युवा खुश
घरौंडा, 22 अक्तूबर (निस)
सरकारी नौकरियों में बिना पर्ची और बिना खर्ची के भर्ती होने से युवाओं में उत्साह का माहौल है। लगातार युवा कल्याण फार्म पर पहुंचकर विधायक हरविंद्र कल्याण और प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट कर रहे हैं। खुशी से भरे युवा अपने-अपने तरीके से मुंह मीठा करवा रहे हैं और सरकार की इस पहल की सराहना कर रहे हैं। यह
पहल उन युवाओं के लिए राहत की बात है, जो योग्यता के आधार पर नौकरी पाने का सपना देख रहे थे।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि सरकार ने बीते 10 वर्षों में विकास के साथ-साथ अंत्योदय की भावना से कार्य किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने के तुरंत बाद हजारों सरकारी नौकरियों को एक कलम से मंजूरी दी गई।
इस पहल का सबसे अधिक लाभ गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को मिला है, जो अब योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। सरकार की इस पारदर्शी प्रणाली ने युवाओं को एक नयी दिशा दी है, जिससे वे भविष्य में भी योग्यता और मेहनत के बल पर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।