मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा राज में युवा रोजगार के लिए युद्धग्रस्त देश में जाने को मजबूर : संदीप हुड्डा

07:24 AM Feb 01, 2024 IST

रोहतक, 31 जनवरी (निस)
हरियाणा किसान कांग्रेस के वाइस चेयरमैन संदीप हुड्डा ने कहा कि भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ को रोहतक और प्रदेश की जनता पहले ही नकारी चुकी है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की लोकप्रियता देख भाजपा में घबराहट है। दीपेंद्र हुड्डा लगातार पिछले 9 साल से जनता के दुख सुख में साथ खड़े रहे। रोहतक लोकसभा क्षेत्र की जनता दीपेंद्र हुड्डा के साथ है। जो सरकार युवाओं पर लाठियां चलाती थी, आज वो सरकार चुनाव के समय उनको रोजगार देने की बात करती है। बुधवार को हरियाणा किसान कांग्रेस के वाइस चेयरमैन संदीप हुड्डा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा समझ चुके है कि इस सरकार में जितनी बेरोजगारी बढ़ी है, आज तक किसी भी सरकार में नहीं थी। आज तक किसी भी सरकार ने युवाओं की अनदेखी नही की आगामी लोकसभा चुनाव में हरियाणा प्रदेश की जनता भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ कर देगी। इस सरकार में चाहे युवा हो किसान हो, व्यापारी हो हर एक वर्ग दुखी हैं और लोग बस चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। गांव में 90 फीसदी युवा बेरोजगार है। रोजी रोटी की तलाश में प्रदेश का युवा युद्धग्रस्त देश में जाने पर मजबूर है। भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार आम जनता से झूठे वादे सिर्फ अखबारों और टीवी पर कर रही है।

Advertisement

Advertisement