बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिल बरामद
हिसार, 1 जनवरी (हप्र)
हिसार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरीशुदा 12 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डाबड़ा गांव निवासी नसीब, भिवानी के बहल निवासी हिमांशु उर्फ कालिया, अमन व खावा गांव निवासी पवन के रूप में हुई है।
अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी नसीब पर अलग अलग पुलिस थानों में वाहन चोरी के 25 से भी अधिक एफआईआर दर्ज है। आरोपी नसीब से हिमांशु उर्फ कालिया, अमन और पवन ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल खरीदी थी। पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा 12 मोटरसाइकिल बरामद की है। इनमें से 6 मोटरसाइकिल डाबड़ा और 6 मोटरसाइकिल बहल से बरामद की है। आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल सुखदा अस्पताल, एक नवजीवन अस्पताल, जिंदल अस्पताल, डाबड़ा पुल के नीचे, गुप्ता अस्पताल के पास, डाबड़ा चौक बैकरी के पास, मधुबन पार्क के सामने से, जिंदल पार्क के पास से, ऑटो मार्केट निगम पार्किंग से, मिराज सिनेमा के सामने से, सचिवालय कॉलोनी और आधार अस्पताल के पास से चोरी की थी।