मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए युवा महोत्सव एक बेहतर मंच’

07:15 AM Nov 22, 2024 IST
कैथल राजकीय आईटीआई में बृहस्पतिवार को कार्यक्रम का आगाज करते विधायक । -हप्र

कैथल, 21 नवंबर (हप्र)
राजकीय आईटीआई में दो दिवसीय युवा महोत्सव का बृहस्पतिवार को रंगारंग आगाज हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूंडरी से विधायक सतपाल जांबा ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम में जिला के 15 से 29 वर्ष के युवक-युवतियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र ने इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान किया है। जीवन में सफल होने के लिए शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेना जरूरी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, खेल कूद हो या फिर अन्य गतिविधियां युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। सायंकालीन सत्र का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर लोक नृत्य, एकल नृत्य, ग्रुप सांग, सोलो सांग, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी तथा साइंस मेले का आयोजन किया गया। साइंस मेले में 12 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। एकल नृत्य व एकल सांग में अभ्यर्थियों ने खूब रंग जमाया।

Advertisement

प्रिंसिपल ने किया विधायक का स्वागत

प्रिंसिपल सतीश मच्छाल ने विधायक सतपाल जांबा का स्वागत किया। उन्होंने दो दिवसीय युवा महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में हजारों युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मुख्य रूप से लोकगीत ग्रुप, लोकगीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी, फॉक डांस ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, कविता, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इस कार्यक्रम में युवाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र की युवा अधिकारी दीक्षा मिश्रा, डॉ. राजेश, डॉ. मनोज बांभू, अधीक्षक सोहन लाल, कर्मबीर सिंह, निशांत डांगी, गुरा दत्ता, शमशेर पूंडरी, संजय कुमार, संजीव कुमार, शमशेर सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविकेश, नरेश पंवार आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement