युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के मिल रही नौकरी : पंकज जैन
बहादुरगढ़, 22 अक्तूबर (निस)
भाजपा जिला उपाध्यक्ष डा. पंकज जैन ने नायब सरकार की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की बिना खर्ची बिना पर्ची की नीति से युवाओं का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी परिणामों में चयनित उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि नायब सरकार की पारदर्शिता व सुशासन की नीति के कारण ही योग्य, कर्मठ व मेहनती युवाओं की प्रतिभा को सम्मान मिला है और उन्हें सरकारी नौकरियां मिली हैं।
डा. पंकज जैन ने कहा कि आज हरियाणा के हर परिवार में चाहे वह कितनी ही दूर-दराज क्षेत्र में रह रहा हो, उसमें यह भरोसा कायम हुआ है कि चाहे स्कूलों में बच्चों का एडमिशन करवाना हो या फिर सरकारी नौकरी लेने की बात हो, सब कुछ का आधार सिर्फ और सिर्फ योग्यता ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में सरकारी नौकरियों में पर्ची और खर्ची का जमकर खेल चलता था जिसके कारण पात्र युवा सरकारी नौकरी से वंचित रह जाते थे मगर भाजपा सरकार में पहले मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री रहते हुए व अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना पर्ची खर्ची के सरकारी नौकरी मिल रही हैं।