For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आपकी वाणी वीणा का काम करें वेदना का नहीं : बीके सुनीता बहन

07:59 AM Aug 19, 2024 IST
आपकी वाणी वीणा का काम करें वेदना का नहीं   बीके सुनीता बहन
पानीपत में रविवार को आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में मौजूद शहर के प्रमुख व्यापारी। -वाप्र

पानीपत, 18 अगस्त (वाप्र)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने सेक्टर-12 स्थित ओम शांति भवन में व्यापारियों के लिए एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का विषय ‘व्यापार में व्यवहार’ था और राजयोगिनी बीके सुनीता बहन ने इसे स्पष्ट किया। बीके सुनीता बहन ने कहा कि जहां भी हम कार्य करते हैं चाहे फैक्ट्री में है, चाहे ऑफिस में है हमें सभी के स्वभाव को समझ करके व्यवहार करना है। अपने परिवार में बड़े बुजुर्गों और बच्चों के लिए भी वक्त जरूर निकालें। दिमाग में आइस फैक्टरी और मुख में शुगर फैक्टरी और दिल में सद्भावना की फैक्टरी खोलनी है। आपकी वाणी वीणा का काम करें, वेदना का नहीं। मन शांत रहें और मधुर वाणी हो तो सारे कार्य सहज हो जाते हैं। कार्यक्रम में ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर निदेशक बीके भारत भूषण ने कहा कि ऊपरवाला जो करता है उसकी हर बात में कल्याण है।  इस अवसर पर कार्यक्रम के सह आयोजक उद्योगपति वेद प्रकाश छाबड़ा भी मौजूद थे। सर्कल इंचार्ज राजयोगिनी बीके सरला दीदी ने राजयोग का अभ्यास कराया।
सभा में राजेंद्र छाबड़ा, अर्जुन, नितिन अरोड़ा, राजेंद्र खुराना, बलदेव, सनल, सुनील बवेजा मौजूद रहे। कार्यक्रम में बीके ज्योति बहन मौजूद रहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×