मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आपकी राय

06:40 AM Nov 30, 2024 IST

बचपन पर तपिश

छब्बीस नवंबर के दैनिक ट्रिब्यून के संपादकीय ‘बचपन पर तपिश’ में जलवायु परिवर्तन के कारण बच्चों के भविष्य पर पड़ने वाले खतरों का उल्लेख किया गया है। ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से प्राकृतिक संसाधन जैसे जल, शुद्ध वायु और रोजगार भविष्य में मुश्किल स्थितियों में हो जाएंगे। यूनिसेफ के अनुसार, जलवायु संकट से बच्चों की सेहत, शिक्षा, पानी और जरूरी संसाधनों की कमी होगी। यह सवाल उठता है कि हम भविष्य के बच्चों के लिए क्या छोड़कर जा रहे हैं—ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण, खाद्य संकट, बेरोजगारी और महंगाई। शासकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे समय रहते इस संकट को रोकें और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करें।
शामलाल कौशल, रोहतक

Advertisement

संभल हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण

उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में छह लोगों की मौत और 22 पुलिसकर्मियों के घायल होने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। देश ने आज़ादी के 75 वर्षों में कई दंगों का सामना किया, जिनमें हजारों लोग जान गंवा चुके हैं, लेकिन हम इनसे कोई सबक नहीं ले पाए। भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखते हुए, संवेदनशील मुद्दों पर समन्वय और संवाद के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है, ताकि दंगे, राजनीति और सामाजिक ताने-बाने का नुकसान रोका जा सके।
वीरेन्द्र कुमार जाटव, दिल्ली

संसद में गतिरोध

संसद के शीतकालीन अधिवेशन में दोनों सदनों की कार्रवाई का महज़ 5-10 मिनट चलकर स्थगित होना, सरकार की निष्क्रियता और विपक्ष की बातों को अनदेखा करने का प्रतीक है। विपक्ष द्वारा अडाणी रिश्वत मामले और संभल हिंसा पर बहस की मांग की जा रही है। इसके कारण सदन में शोर-शराबा और असमर्थता दिख रही है, जिससे आम जनता के टैक्स का अपव्यय हो रहा है। सरकार को चाहिए कि विपक्ष की मांगों पर गंभीरता से विचार करे, ताकि संसद का कार्य ठीक से चले और महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा हो सके।
अनिल कौशिक, क्योड़क, कैथल

Advertisement

Advertisement