आपकी राय
बेतुके आरोप
तीन नवंबर के दैनिक ट्रिब्यून में प्रकाशित खबर ‘अमित शाह के खिलाफ कनाडा के आरोप बेतुके’ में कनाडा के मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर चिंता जताई गई है। मंत्री का कहना है कि अमित शाह कनाडा के अलगाववादी तत्वों के खिलाफ कार्रवाइयों में संलिप्त हैं, जो दोनों देशों के बिगड़े संबंधों में और कड़वाहट पैदा कर सकता है। कनाडा की ट्रूडो सरकार ऐसी डिप्लोमेसी अपना रही है, जो दोनों देशों के सौहार्दपूर्ण संबंधों में बाधा उत्पन्न कर सकती है। भारत ने कनाडा के आंतरिक मामलों में किसी प्रकार की जासूसी या हस्तक्षेप करने से साफ इनकार किया है।
अनिल कौशिक, क्योड़क, कैथल
एक नई शुरुआत
लद्दाख सीमा पर 2020 के बाद से भारत और चीन की सेनाएं पीछे हटी हैं, और पेट्रोलिंग भी शुरू हो गई है। दीपावली पर मिठाई वितरण हुआ, और प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सकारात्मक मुलाकात से तनाव कम हुआ है। विदेश मंत्री जयशंकर शांति प्रयासों में लगे रहे हैं। हालांकि, हमें चीन के साथ ‘रुको, देखो और आगे बढ़ो’ की नीति बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि अतीत में हम धोखा खा चुके हैं। शांति के मार्ग पर चलकर हम अपने पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर सकते हैं।
शकुंतला महेश, नेनावा, इंदौर, म.प्र.
और बढ़ा प्रदूषण
दीपावली पर पटाखों की सुनामी ने दिल्ली में गंभीर समस्याएं उत्पन्न की हैं। अस्पतालों में जलने, आंखों में जलन और अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इस वर्ष प्रदूषण तीन सालों में सबसे अधिक रहा, और आग की 318 घटनाएं दर्ज हुईं, जो पिछले 13 वर्षों में सबसे ज्यादा हैं। सरकार के प्रतिबंधों के बावजूद, दिल्ली वालों ने जमकर आतिशबाजी की। इस स्थिति को देखते हुए सरकार को समीक्षा बैठक अवश्य करनी चाहिए।
वीरेन्द्र कुमार जाटव, दिल्ली