आपकी राय
उड़ानें प्रभावित
हाल ही में, भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित दर्जनों उड़ानों को बम की झूठी धमकियां मिलीं, जिससे बड़ा व्यवधान उत्पन्न हुआ। इन धमकियों ने इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा एयर जैसी एयरलाइनों की उड़ानों को निशाना बनाया। धमकियां मुख्य रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की गईं, जिसके परिणामस्वरूप आपातकालीन लैंडिंग, उड़ानों में देरी और व्यापक सुरक्षा जांच हुई। हालांकि ये धमकियां झूठी थीं, लेकिन यात्रियों और एयरलाइन परिचालन पर प्रभाव गंभीर रहा। सरकार ऐसे शरारती तत्वों पर शीघ्र सख्त कार्रवाई करे।
नीति, होशियारपुर
यौन अपराधों की टीस
देश में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे समाज में भय और असुरक्षा का माहौल है। हाल ही में रीवा में हुई गैंगरेप की घटना ने सबको लज्जित किया है। यह सोचने का विषय है कि आज की लड़कियां कहां सुरक्षित हैं, जबकि इंदौर में मानसिक दिव्यांग के साथ हुई घटना ने शहर को शर्मसार किया है। सरकार, प्रशासन और न्यायपालिका को तुरंत सख्त कदम उठाकर दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे। शराब, नशा, और इंटरनेट पर अश्लील सामग्री इस समस्या को और बढ़ा रहे हैं।
भगवानदास छारिया, इंदौर, म.प्र.
ट्रूडो के मंसूबे
दैनिक ट्रिब्यून का संपादकीय ‘ट्रूडो के मंसूबे’ बताता है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निरंतर भारत विरोधी कदम उठाए हैं। कनाडा में भारतीय, चीनी और पाकिस्तानी प्रवासियों की बड़ी संख्या है, जो इस देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। हालांकि, इन प्रवासियों की बढ़ती संख्या ने मूल निवासियों के लिए आवास और स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव डाला है। अब ट्रूडो आप्रवासियों पर पाबंदियां लगाने का निर्णय ले रहे हैं, जबकि पहले उन्होंने उन्हें प्रोत्साहित किया था। इस स्थिति में उनकी लोकप्रियता में गिरावट आ रही है।
शामलाल कौशल, रोहतक
संपादकीय पृष्ठ पर प्रकाशनार्थ लेख इस ईमेल पर भेजें :- dtmagzine@tribunemail.com