आपकी राय
विकास के संकल्प
दो फरवरी के दैनिक ट्रिब्यून में सम्पादकीय लेख ‘रेवड़ियों से मुक्त बजट’ सरकार के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के संकल्प को दर्शाता है। सरकार घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बंदरगाहों को जोड़ने वाली परियोजनाओं, पर्यटन इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के जरिये रोजगार के अवसर सरकार बढ़ाना चाहती है। सरकार राज्यों के पर्यटन स्थलों को वैश्विक स्तर का बनाना चाहती है। इससे देश के विकास और आर्थिकी में बढ़ोतरी होगी। सरकार का प्रयास सराहनीय है।
जयभगवान भारद्वाज, नाहड़
सार्थक पहल
दैनिक ट्रिब्यून में पुराने लोकप्रिय स्तंभ ‘चर्चित चेहरा’ का नये नाम, ‘चर्चा में चेहरा’ से पुनः प्रकाशन स्वागतयोग्य है। सच पूछो तो हम पाठक इसे बहुत मिस कर रहे थे। दैनिक ट्रिब्यून के कुछ स्तंभों जैसे गागर में सागर, बहरहाल, सुन री सखि और शिक्षा लोक आदि की याद आज भी दिलो-दिमाग में ताज़ा जैसी ही है। मध्या पृष्ठ पर प्रकाशित होने वाले स्तंभ ‘बहरहाल’ को तो मध्या का गहना था। ख़ैर, ‘चर्चा में चेहरा’ के प्रकाशन को बहाल करने पर हार्दिक आभार।
ईश्वर चन्द गर्ग, कैथल