आपकी राय
रचनात्मक पहल
दिल्ली के ग्रामीण एवं शहरीकृत ग्रामीण क्षेत्र का कायाकल्प करने के लिए 1300 करोड़ की विशेष योजना पर काम किया जा रहा है। दिल्ली के उप-राज्यपाल का यह कदम सराहनीय है। योजना के अंतर्गत गांव में जाकर रात्रि विश्राम के तहत ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद स्थापित करते हुए समस्याओं को समझा जाएगा और समाधान किया जाएगा। यदि ग्रामीण क्षेत्रों और शहरीकृत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे किया जाए तभी वास्तविक समस्याओं का आकलन होगा।
वीरेंद्र कुमार जाटव, देवली, दिल्ली
लठतंत्र का राज
पश्चिम बंगाल सरकार ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चोरी और सीनाजोरी की खुली छूट दे रखी है। इसका उदाहरण है राशन वितरण घोटाले की जांच के लिए पश्चिम बंगाल गये ईडी अफसरों और केन्द्रीय बल के जवानों पर हुआ जानलेवा हमला। ऐसा पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शारदा चिटफंड घोटाले में तत्कालीन पुलिस आयुक्त से पूछताछ करने गए सीबीआई अधिकारियों को राज्य पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पश्चिम बंगाल में कानून नहीं लठतंत्र का राज चलता है जो निंदनीय है।
ईश्वर चन्द गर्ग, कैथल
संपादकीय पृष्ठ पर प्रकाशनार्थ लेख इस ईमेल पर भेजें :- dtmagzine@tribunemail.com