आपकी राय
घातक प्रदूषण
मौसमी बदलाव के बाद दिल्ली की हवा फिर से गंभीर हो गई है। गत रविवार को एनसीआर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम सर्द होने के कारण प्रदूषण के कण हवा में विद्यमान हैं। उम्मीद की जा रही है सोमवार को मौसम में बदलाव के बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश व बूंदाबंदी हो सकती है। इससे प्रदूषण में गिरावट हो सकती है। जब तक सरकारें प्रदूषण नियंत्रण पर स्थायी समाधान नहीं निकालती तक तब यह जानलेवा ही साबित होगा।
सुमन, पीयू, चंडीगढ़
छेड़छाड़ घातक
दो सप्ताह से अधिक समय से सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के बचाव कार्य में लगी सरकार के प्रयास हर दिन नई मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। हिमालयी पहाड़ों से छेड़छाड़ के प्रयास विनाशकारी सिद्ध हो रहे हैं। चाहे वह चमोली का भू-स्खलन हो, जोशीमठ का धंसना, चंबा में सड़क धंसना या चार धाम परियोजना को बनाते वक्त होने वाले हादसे। हमें कोई और विकल्प सोचने की जरूरत है।
वत्सल्या अग्रवाल, चंडीगढ़