आपकी राय
पर्यावरण हित में
आगामी वर्ष से पहले पंचकूला को नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने का प्रस्ताव सराहनीय है। बसों की चार्जिंग के लिए नए चार्जिंग स्टेशन बनाना और नया बस स्टैंड बनाने से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी। ये बसें पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों के अलावा चंडीगढ़ और जीरकपुर रूट पर भी चलेंगी जिससे रोज़ आने जाने वालों को सुविधा हो जाएगी।
अभिलाषा गुप्ता, मोहाली
वादों का पिटारा
पांच राज्यों के चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से मतदाताओं के लिए वादों का पिटारा खोल दिया है। भाजपा ने भी चुनावी घोषणाओं से परहेज नहीं किया है। प्रधानमंत्री के 5 किलो अनाज योजना को लेकर सवाल उठता है कि यदि मुफ्त की योजनाओं पर सरकार बड़ा खर्च करती है तो ढांचागत योजनाओं, निर्माण कार्यों, स्कूल, अस्पताल और सामरिक योजनाओं को कैसे पूरा किया जाएगा।
वीरेंद्र कुमार जाटव, दिल्ली