आपकी राय
हाइड्रोजन फ्यूल बस
हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देश की पहली हाइड्रोजन फ़्यूल बस को हरी झंडी दिखाई। इससे दिल्ली जैसे प्रदूषित शहर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने में काफी मदद मिलेगी और वातावरण को बेहतर बनाया जा सकता है। इस ईंधन के उपयोग से पेट्रोल एवं डीजल की तुलना में लागत घटेगी और कार्बन उत्सर्जन घटेगा। निश्चय ही इस ईंधन के आने से सार्वजनिक परिवहन में एक क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा और वायु प्रदूषण के रोकथाम में प्रभावी कदम माना जाएगा।
डिम्पी चौधरी, पीयू, हिन्दी विभाग
असली न्याय
पच्चीस सितंबर के दैनिक ट्रिब्यून में सम्पादकीय ‘न्याय की भाषा’ में वर्णित है कि कानून की व्याख्या सहज-सरल होनी चाहिए ताकि देश के अंतिम व्यक्ति को न्याय प्रक्रिया से सहजता व सरलता से न्याय मिलना आवश्यक है। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि कानूनों को आसान व भारतीय भाषाओं में बनाने का प्रयास किया जाए। यह एक सार्थक पहल कही जायेगी। यह सुनिश्चित होना चाहिए कि आदमी को उसी की भाषा में न्याय मिल सके। तभी न्याय के वास्तविक लक्ष्य पूरे हो सकते हैं।
जयभगवान भारद्वाज, नाहड़
आधी दुनिया का हक
महिला आरक्षण बिल पास हो जाने के बाद अब महिलाओं को भी कमर कस कर राजनीति के मैदान में उतरना होगा। वर्तमान माहौल में दृढ़ निश्चय और आत्मबल वाली महिलाएं ही राजनीति में अपना स्थान बना सकती हैं। अतः अब सभी राजनीतिक दलों को अपने दल में महिलाओं को संगठन में पर्याप्त स्थान देकर उन्हें राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। यह सभी राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी तो है ही, सामाजिक स्तर पर भी गंभीर प्रयासों की जरूरत होगी।
सुभाष बुड़ावन वाला, रतलाम, म.प्र.