आपकी राय
चिंता की बात
कनाडा में एक अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच गंभीर कूटनीतिक विवाद उत्पन्न होता दिख रहा है। जिसका असर दोनों देशों के व्यापार और अन्य क्षेत्रों पर पड़ सकता है। द्विपक्षीय वार्ता के बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने आपसी सम्बन्धों में प्रगति के लिए आपसी सम्मान और भरोसे की बात कही है। विवाद का सबसे अधिक असर भारतीय वाणिज्यिक दूतावास और वहां पढ़ने वाले भारतीय गैर सिख समुदाय के छात्रों पर हुआ है। कई भारतीय दिग्गज व्यापारियों ने कनाडा में अपने व्यापार समेटने शुरू कर दिए हैं।
डिम्पी, चंडीगढ़
रोमांच का कारोबार
भारत का बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सर्किट ग्रेटर नोएडा दुनिया का रोमांचकारी रेसिंग प्रतियोगिता स्पोर्ट्स सेंटर है। यह दुनिया का सबसे महंगा और रोमांच से भरा स्पोर्ट्स है। मोटो जीपी मोटर बाइक रेस का आयोजन 22 सितंबर से 24 सितंबर तक किया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता से न केवल भारत का अंतर्राष्ट्रीय खेल जगत में नाम रोशन होगा बल्कि भारत को अपार विदेशी मुद्रा भी मिलेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सर्किट भारत भूमि में जन्मे युग प्रवर्तक एवं मानवता का संदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है।
वीरेंद्र कुमार जाटव, दिल्ली
कूटनीतिक जीत
इक्कीस सितम्बर के दैनिक ट्रिब्यून में जी. पार्थसारथी के लेख शिखर सम्मेलन से विदेशी नीति को नये आयाम में विश्व के 20 देशों में सफलतापूर्वक सामंजस्य स्थापित करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। जी 20 शिखर सम्मेलन वार्ता का ध्यान मुख्यतः अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय और आर्थिक विषयों पर केन्द्रित रहा। एक तरफ भारत ने अपने पुराने मित्र रूस और विरोधी चीन को साधा है, वहीं अमेरिका और यूरोपीय देशों को नाराज भी नहीं किया है। सऊदी अरब और यूएई देशों को करीब लाना हमारी कूटनीतिक सफलता है।
जयभगवान भारद्वाज, नाहड़