आपकी राय
प्रेरक सफलता
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा मिशन चंद्रयान-3 नेे चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग के साथ ही इतिहास रच दिया। इसरो के मिशन चन्द्रयान-3 की कहानी आम जन के लिए प्रेरणादायक भी है। मौजूदा समय में परम्पराओं के साथ वैश्विक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा क्योंकि वर्तमान में सूचना एवं तकनीक का युग है। ऐसे में स्कूलों में विज्ञान को केवल किताबी ज्ञान से निकलकर उपकरणों और मॉडल के माध्यम से वास्तविक ज्ञान देकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता है।
महेश कुमार, सिद्धमुख, राजस्थान
त्वरित मिले न्याय
अट्ठाईस अगस्त के दैनिक ट्रिब्यून में लेख ‘शीघ्र न्याय में भी मददगार हो नई कानूनी संरचना’ सरकार द्वारा न्यायिक प्रक्रिया में सुधार को लेकर कुछ अपेक्षाओं का वर्णन करने वाला रहा। न्यायिक व्यवस्था में लगभग 5 करोड़ मुकदमे न्याय मिलने की इंतजार में लंबित हैं। वहीं कई मामलों में तो पुलिस द्वारा एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती। ऐसे में कैसे मिलेगा इंसाफ? जनहित में न्यायिक प्रणाली त्वरित न्याय देने वाली होनी चाहिए।
अनिल कौशिक, क्योड़क, कैथल
आत्मघाती कदम
राजस्थान के कोटा में प्रतियोगिता एवं उच्च शिक्षा के लिए कोचिंग ले रहे छात्रों में आत्महत्या करने की प्रवृत्ति बढ़ी है। इस संदर्भ में अब तक के उठाए गए कदम नाकाफी हैं। इसके लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की टीम को कोटा भेजकर शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों एवं छात्रों के परिवार से मिलकर समाधान निकालने का प्रयास करना होगा।
वीरेन्द्र कुमार जाटव, दिल्ली
पुनीत व प्रेरक
यमुनानगर के एक भाई प्रदीप गुलाटी ने अपनी बहन को किडनी दान करके जो उदात्त भाव दिखाया है उसकी मुक्तकंठ से सराहना की जानी चाहिए। अंगदान करके किसी दूसरे की जीवन प्रत्याशा बढ़ाने वाले ऐसे लोगों को सार्वजनिक समारोहों में सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि दूसरे लोग भी अंगदान जैसे पुनीत कार्य के लिए प्रेरणा पा सकें।
ईश्वर चन्द गर्ग, कैथल
संपादकीय पृष्ठ पर प्रकाशनार्थ लेख इस ईमेल पर भेजें :- dtmagzine@tribunemail.com