आपकी राय
वोट की राजनीति
नौ अगस्त के दैनिक ट्रिब्यून में विश्वनाथ सचदेव का लेख ‘सांप्रदायिक राजनीति का परिणाम है हिंसा’ राजनेताओं द्वारा सोची-समझी रणनीति के तहत सांप्रदायिक हिंसा फैलाकर राजनीतिक लाभ उठाने का पर्दाफाश करने वाला था। हाल ही में मेवात नंूह क्षेत्र में दो गुटों के बीच संघर्ष आश्चर्य व्यक्त करने वाला था। इसी तरह मणिपुर में मैतेई-कुकी संप्रदाय के लोगों में दंगों को लेकर चिंता व्यक्त करने वाला था। आज ध्रुवीकरण की नीति के तहत देश दो वर्गों में बंटकर वोटों की राजनीति और हिंसा का जो काम शुरू हुआ है उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए।
शामलाल कौशल, रोहतक
शानदार जीत
एशियन चैंपियन ट्रॉफी में चेन्नई के राधाकृष्णन स्टेडियम में 9 अगस्त को खेले गए भारत-पाकिस्तान हॉकी मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर देश के खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। यह जग जाहिर है कि जब हिंदुस्तान पाकिस्तान का हॉकी मैच हो या क्रिकेट मैच हो, पूरे देश की निगाहें ऐसे मैच पर लग जाती हैं। हॉकी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन, स्टिक वर्क और ड्रिबलिंग की भी सराहना करनी होगी। उम्मीद करते हैं कि एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत की झोली में आए।
वीरेंद्र कुमार जाटव, दिल्ली
स्नेहिल रिश्ते
छह अगस्त के दैनिक ट्रिब्यून अध्ययन कक्ष अंक में विमल वालिया की ‘रिश्तों की मिठास’ कहानी दिल को छूने वाली रही। आधुनिक वैचारिक परंपरा में ढला युवा पुत्र वर्ग माता-पिता की उपेक्षा करता है। मां के दुख-दर्द समझने के लिए राधा जैसी बेटी लेखनी का सशक्त माध्यम बनती है। लीचियों की मिठास ही रिश्तों का अहसास कराती है। करुणा रस से सराबोर तथा कथात्मक शैली का अंत: पक्ष अत्यंत प्रभावशाली शिक्षाप्रद रहा।
अनिल कौशिक, क्योड़क, कैथल
संपादकीय पृष्ठ पर प्रकाशनार्थ लेख इस ईमेल पर भेजें :- dtmagzine@tribunemail.com