यंग प्रोग्रेसिव सिख फोरम ने बैसाखी समारोह में चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह को किया सम्मानित
समराला, 15 अप्रैल (निस)
देश भगत यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह को दिल्ली के प्रतिष्ठित बेल-ला-मोंडे होटल में आयोजित भव्य बैसाखी समारोह के दौरान यंग प्रोग्रेसिव सिख फोरम (वाईपीएसएफ) द्वारा विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। वाईपीएसएफ के अध्यक्ष और हरियाणा सरकार के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. प्रभलीन सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक विरासत और प्रगति का जश्न मनाने के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और सामुदायिक नेता एक साथ आए। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान और सामुदायिक सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए सराहा गया। अपने संबोधन में डॉ. ज़ोरा सिंह ने युवाओं में सामुदायिक भावना और सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देने के लिए वाईपीएसएफ के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अन्य प्रमुख अतिथियों में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उद्योग, खाद्य एवं आपूर्ति तथा पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री (दिल्ली सरकार) मनजिंदर सिंह सिरसा, डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और इकबाल सिंह लालपुरा शामिल थे।