मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हादसे में युवक की मौत, फ्लाईअोवर पर लहूलुहान हालत में मिला शव

06:08 AM Oct 31, 2024 IST

रेवाड़ी, 30 अक्तूबर (हप्र)
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित धारूहेड़ा फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के जिला भरतपुर के मदनमोहन ने बताया कि वह भिवाड़ी स्थित मदर डेयरी कम्पनी में बतौर चालक है। मंगलवार रात वह अपनी गाड़ी में दूध भरकर भिवाड़ी से नारनौल के लिए चला था। तड़के दो बजे जब वह धारूहेड़ा फ्लाईओवर पर पहुंचा तो एक युवक सड़क पर लहूलुहान हालात में पड़ा हुआ था। वह गाड़ी को साइड में लगाकर उसके पास पहुंचा तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को साइड करवाया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से ऐसा कोई कागजात नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। अंदेशा है कि किसी वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

सफीदों में 2 बाइक  सवार गंभीर घायल
सफीदों (निस) : गांव बहादुरगढ़ व मलार के मध्य बुधवार को सड़क हादसे में 2 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव मलार निवासी रोहित (17) अपने पड़ोसी और दोस्त वंश (16) के साथ बाइक पर किसी काम से वाया गांव बहादुरगढ़ सफीदों आ रहे थे। रास्ते में गांव बहादुरगढ़ के पास किसी वे सड़क हादसे का शिकार हो गये और गंभीर रूप से घायल हो गये। कई राहगीर दोनों को अस्पताल लेकर आए जहां से डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया।

Advertisement
Advertisement