मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Akshaya Tritiya Holiday: हरियाणा में अक्षय तृतीया पर अवकाश रद्द, सरकार ने जारी किया नया आदेश

12:03 PM Apr 24, 2025 IST
प्रतीकात्मक फोटो।

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 24 अप्रैल

Advertisement

Akshaya Tritiya Holiday: हरियाणा सरकार ने 30 अप्रैल को पड़ने वाली अक्षय तृतीया के दिन सार्वजनिक अवकाश रद्द करने का फैसला लिया है। सरकार द्वारा पहले जारी वार्षिक अवकाश कैलेंडर में 30 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे "अनजाने में हुई त्रुटि" बताते हुए गजट नोटिफिकेशन को वापस ले लिया गया है।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से वीरवार को जारी आदेश में कहा गया है कि यह अधिसूचना गलती से प्रकाशित हो गई थी, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, एसडीएम और बोर्ड-निगमों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Advertisement

इस निर्णय के बाद अब 30 अप्रैल को हरियाणा में सामान्य कार्यदिवस रहेगा, और सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम व संस्थान सामान्य रूप से कार्य करेंगे। आदेश के अनुसार, इसे लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांति से बचने के लिए स्पष्ट सूचना सभी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है।

Advertisement
Tags :
Akshay TritiyaAkshay Tritiya HolidayHaryana holiday listharyana newsHindi Newsअक्षय तृतीयाअक्षय तृतीया छुट्टीहरियाणा छुट्टी सूचीहरियाणा समाचारहिंदी समाचार