मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आप ने की अच्छी शुरुआत : संदीप पाठक

10:18 AM Jun 12, 2024 IST
चंडीगढ़ में मंगलवार को आयोजित बैठक में मौजूद ‘आप’ नेता। -ट्रिन्यू
Advertisement

चंडीगढ़, 11 जून (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी (आप) हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को चंडीगढ में हुई। बैठक की अध्यक्षता आप के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने की। इसमें लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर समीक्षा की गई और विधानसभा चुनावों को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के साथ सभी लोकसभा और जिलाध्यक्षों के साथ सर्कल प्रभारियों ने हिस्सा लिया। डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र में जिस तरीके से चुनाव लड़ा गया तो ये आप की अच्छी शुरूआत है और आने वाले समय में और अच्छा करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था। आगे का फैसला अरविन्द केजरीवाल करेंगे। लेकिन आप विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और हम अपना आभियान आज से ही शुरू कर देंगे। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोगों ने जो निर्णय दिया है, उससे स्पष्ट है कि अब लोग नरेंद्र मोदी से सहमत नहीं हैं। जो सरकार 400 पार का दावा कर रही थी वो आज बहुमत का आंकड़ा भी पूरा नहीं कर पाई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement