मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

योग बना वैश्विक भलाई का शक्तिशाली माध्यम : मोदी

06:46 AM Jun 22, 2024 IST
नयी दिल्ली में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास करतीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (बाएं) और श्रीनगर में योग करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। - प्रेट्र

श्रीनगर, 21 जून (एजेंसी)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया आज योग को वैश्विक भलाई के एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में देखती है। प्रधानमंत्री ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित मुख्य समारोह में यह बात कही। मोदी ने कहा, ‘जब हमारा चित्त शांत रहता है तब हम दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं... योग समाज में सकारात्मक बदलाव के नए तरीके बना रहा है।’ मोदी ने कहा, ‘मैं जहां भी जाता हूं, शायद ही कोई नेता (अंतर्राष्ट्रीय) होता है जो योग के फायदों के बारे में मुझसे बात नहीं करता है।’ मोदी ने कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 10 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है।
अन्य देशों के कार्यालय भी बने गवाह
नयी दिल्ली : ब्रिटेन उच्चायोग, अमेरिका तथा इस्राइल के दूतावास भी योग दिवस समारोह में शामिल हुए। ब्रिटेन के उच्चायोग ने योग करते अपने कुछ सदस्यों की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा कीं। अमेरिकी और इस्राइली दूतावास ने योग दिवस पर एक-एक वीडियो साझा किये।
मानवता के लिए भारत का अनूठा उपहार : मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि योग मानवता के लिए भारत का अनूठा उपहार है। मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में योग भी किया। उन्होंने योग करते हुए अपनी तस्वीरें भी ‘एक्स’ पर साझा कीं। उन्होंने कहा, ‘योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण का एक तरीका है।’

Advertisement
Advertisement