For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘स्वयं और समाज के लिए योग’

09:30 AM Jun 22, 2024 IST
‘स्वयं और समाज के लिए योग’
नारनौल में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में योगाभ्यास करते पूर्व मंत्री। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 21 जून (हप्र/निस)
‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम पर शुक्रवार को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला महेंद्रगढ़ उस समय योगमय नजर आया जब हजारों नागरिकों ने एक साथ योगाभ्यास किया। आयुष विभाग तथा हरियाणा योग आयोग व जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय आईटीआई में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता भी मौजूद रही। आईटीआई में बड़ी स्क्रीन के जरिए पीएम व सीएम का लाइव संदेश दिखाया गया। पूर्व मंत्री एवं नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव ने जिला के 6 गांवों के चार एकड़ में बनने वाले पार्क कम व्यायामशालाओं का शिलान्यास किया। नारनौल खंड के गांव ताजीपुर, सतनाली के गांव नॉवा, नांगल चौधरी के गांव सैदअलीपुर व दताल, निजामपुर के गांव दंचोली व इस्लामपुर गांव में पार्क कम व्यायामशाला बनेंगी। चार एकड़ में यह व्यायामशालाएं बनेंगी।

गांव सैलोटी में 60 लाख से बनेगी व्यायामशाला

हथीन (निस) : दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हथीन में योगासन करवाया गया। इस मौके पर विधायक प्रवीण डागर ने गांव सेलोटी में 60 लाख रुपए से बनने वाली योग व्यायामशाला के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि हथीन विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के चहुंमुखी विकास किए जा रहे हैं। विकास का कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर गांव-गांव व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं। इन व्यायामशालाओं में ग्रामवासी अपने शरीर को स्वस्थ व निरोग बनाने के लिए सुबह-शाम जरूर व्यायाम करें। इस अवसर पर सेलोटी गांव के सरपंच सिकन्दर, सुंदर फुलवाड़ी, चंद्र सिंह, अतर सिंह, मेंबर अनिल कुमार, ब्लॉक मेंबर प्रवीन, जग्गी पहलवान, कार्यकारी अभियंता सुधीर मोहन, पंचायती राज के कनिष्ठ अभियंता कौशल व गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×