मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बठिंडा में अवैध कब्जों को लेकर चला पीला पंजा

08:22 AM Mar 15, 2024 IST

बठिंडा, 14 मार्च (निस)
बठिंडा में घरों के बाहर अवैध कब्जों को लेकर आज नगर निगम सख्त नजर आया। गुरुवार सुबह से ही प्रशासन का पीला पंजा चल रहा है। बठिंडा के मॉडल टाउन के फेस तीन में आज प्रशासन ने अवैध कब्जे हटाए। हाईकोर्ट द्वारा इस मामले में दिखाई गई सख्ती के बाद अवैध कब्जों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई। हालांकि इस अवसर पर स्थानीय जिला प्रशासन की इस कार्रवाई का लोगों ने विरोध किया भी किया लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल उनके साथ पहुंचे बीडीए अधिकारी कार्यवाही जारी रही। इसी बीच इलाके की महिला पार्षद वीरपाल कौर के घर के सामने भी कार्रवाई की गई गया आरोप लगाया कि बीडीए ने भेदभावपूर्ण कार्रवाई करते हुए उनके कार्यालय के सामने 500-500 गज की कोठियों के बाहर अवैध रूप से निर्मित पार्कों को को छेड़ा तक नहीं गया लेकिन 100-150 गज के छोटे घरों के बाहर सुरक्षा ग्रिलों को तोड़ दिया गया।
उधर, जिन लोगों के घरों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया है, वे इस कार्रवाई को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि हमें कोई नोटिस नहीं मिला और हम अचानक हुई कार्रवाई का विरोध करते हैं। यहां बताना होगा कि यह मामला हाई कोर्ट का है, इस मामले में अगली सुनवाई 20 मार्च को है।

Advertisement

Advertisement