AAP के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के घर ED की छापामारी, सिसोदिया बोले- मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया
चंडीगढ़, 7 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
ED Raid: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस छापामारी की जानकारी दी और इसे राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा बताया।
मनीष सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ईडी वाले रेड कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले दो सालों में ईडी ने पार्टी के अन्य नेताओं, जैसे कि अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के घरों पर भी छापेमारी की, लेकिन कहीं कुछ भी ठोस सबूत नहीं मिला।
आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है।
आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ED वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड…— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2024
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की एजेंसियां एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में लगी हैं और इसे राजनीतिक दबाव के तहत किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ईडी की कार्रवाई से आप पार्टी की गतिविधियों पर असर नहीं पड़ेगा और वे अपनी काम जारी रखेंगे।
यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब आम आदमी पार्टी विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर रही है और केंद्रीय सरकार पर कई आरोप लगा रही है। पार्टी के अन्य नेताओं ने भी इस छापेमारी की निंदा की है और इसे केंद्र सरकार के खिलाफ उनकी आवाज को दबाने की कोशिश करार दिया है।