मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

येदियुरप्पा से पॉक्सो मामले में 3 घंटे तक पूछताछ

07:18 AM Jun 18, 2024 IST

बेंगलुरु, 17 जून (एजेंसी)
कर्नाटक में सीआईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा से ‘यौन अपराधों से बच्चों का सरंक्षण’(पॉक्सो) कानून के तहत उनके खिलाफ दर्ज एक मामले के संबंध में सोमवार को तीन घंटे तक पूछताछ की। येदियुरप्पा सीआईडी ​​की टीम के समक्ष पेश हुए, जिसने उन्हें मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया था। कर्नाटक हाईकोर्ट ने 14 मार्च को दर्ज मामले के संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेता की गिरफ्तारी पर शुक्रवार को रोक लगा दी थी।
पुलिस के मुताबिक, 17 वर्षीय एक लड़की की मां की शिकायत के आधार पर येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम और यौन उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने आरोप लगाया कि इस साल दो फरवरी को येदियुरप्पा ने यहां डॉलर कॉलोनी में अपने आवास पर मुलाकात के दौरान उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। येदियुरप्पा (81) ने आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी, जो उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। पीड़िता के भाई ने पिछले सप्ताह अदालत में एक याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि मुकदमा दर्ज करने के बाद तीन महीने का वक्त बीत चुका है लेकिन जांच में किसी प्रकार की कोई प्रगति नहीं हुई।

Advertisement

Advertisement