मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेरोजागारी, महंगाई जैसे दबे मुद्दों पर निकाली यात्रा : राहुल

06:54 AM Mar 18, 2024 IST
मुंबई में रविवार को विभिन्न दलों के नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' संपन्न कर लौटे पार्टी नेता राहुल गांधी। -एएनआई

मुंबई, 17 मार्च (एजेंसी)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और समाज में नफरत फैलाने वालों को उजागर करने के लिए उन्हें भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा। अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन के बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईवीएम, ईडी, सीबीआई और आयकर के बिना लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी एक मुखौटा हैं, जो एक शक्ति के लिए काम करते हैं। वह खोखले व्यक्ति हैं, जिनके पास 56 इंच का सीना नहीं है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी का भ्रष्टाचार पर एकाधिकार है।
उन्होंने पूछा, ‘क्या आपको लगता है कि शिवसेना और राकांपा के लोग अलग हो गए और सत्तारूढ़ गठबंधन में ऐसे ही शामिल हो गए।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र के एक नेता ने उनकी मां सोनिया गांधी के सामने रोते हुए कहा कि उन्हें शर्म आती है कि वह ‘इस शक्ति से और नहीं लड़ सकते और जेल नहीं जाना चाहते।’
उन्होंने दावा किया कि मोदी ‘ईवीएम’ के बिना चुनाव नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) की भी गिनती करने के लिए कहा, लेकिन हमारी मांग स्वीकार नहीं की गई है।
राहुल ने कहा, ‘मैं 4 हजार किलोमीटर चला, किसी ने नहीं कहा कि अग्निवीर योजना अच्छी है। युवाओं ने कहा कि हम जहां सेना में जाने के लिए दौड़ने जाते थे, वह मैदान अब खाली पड़ा है। मुझे दिल से जो लोगों का प्यार मिला, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आप मुझे जहां बुलाना चाहो, मैं आने को तैयार हूं।’

Advertisement

इन्होंने भी किया संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंद सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, आप नेता सौरभ भारद्वाज सहित ‘इंडिया’ के कई घटक दलों के नेताओं ने रैली को संबोधित किया।

Advertisement
Advertisement