Haryana Election Voting: हरियाणा में 60% से अधिक मतदान, 1,031 उम्मीदवार थे मैदान में
#WATCH केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा चुनाव के लिए करनाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।#HaryanaElelction pic.twitter.com/FxW3ikmc8Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
#WATCH | On casting her first vote, Olympic medalist Manu Bhaker says, "Being the youth of this country, it is our responsibility to cast our vote for the most favourable candidate. Small steps lead to big goals... I voted for the first time..." https://t.co/806sYLcpoe pic.twitter.com/vQ5j4m7fFB
— ANI (@ANI) October 5, 2024
महम विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा जन सेवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू ने पूर्व विधायक आनंद सिंह डांगी पर मतदान केंद्र पर उन पर और उनके सहायक पर हमला करने का आरोप लगाया है। नूंह जिले में पुन्हाना से कांग्रेस के मौजूदा विधायक और निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान के समर्थकों के बीच निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव में झड़प हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पानीपत के नोहरा गांव में पुलिस ने बताया कि उन्हें मतदान केंद्र पर झगड़े की सूचना मिली थी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
#WATCH | Kaithal, Haryana: Congress candidate from Kaithal assembly seat, Aditya Surjewala says, "...Our fight is against hooliganism, hatred that has been spread here. I am contesting elections for the development of Kaithal and we will bring development here...I will appeal to… https://t.co/tUHUaFtAB2 pic.twitter.com/IE4kYmYOMr
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हिसार जिले के नारनौंद में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प की खबरें हैं। कुरुक्षेत्र के लाडवा से चुनाव लड़ रहे सैनी ने अंबाला जिले के नारायणगढ़ में अपने पैतृक गांव मिर्जा में वोट डाला। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वह दलित समुदाय का लगातार अपमान करती रही है और उसके उत्थान के लिए कभी कोई योजना नहीं लाई। उन्होंने आरोप लगाया, “कांग्रेस का दोहरा चेहरा है, वे ईमानदारी की बात करते हैं, लेकिन लूट में लिप्त हैं।”
#WATCH | Olympic medalist Manu Bhaker casts her vote at a polling station in Jhajjar for the #HaryanaElection2024 pic.twitter.com/jPXiQ2zwJf
— ANI (@ANI) October 5, 2024
#WATCH | Haryana: Congress candidate from Panchkula assembly seat, Chander Mohan shows his inked finger after casting his vote for the #HaryanaElelction pic.twitter.com/mSp4IGXW6y
— ANI (@ANI) October 5, 2024
कुरुक्षेत्र जिले के निवासी सुनील कुमार अपने विवाह के लिये जाने से पहले वोट डालने पहुंचे। कांग्रेस उम्मीदवार और ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट ने लोगों से अपनी ताकत पहचानने और हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह बदलाव का दिन है। वह जींद जिले की जुलाना सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
इस बीच, पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया ने दावा किया कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस की लहर है। उन्होंने कहा कि पार्टी 60 से 70 सीटें जीतेगी। सुबह जल्दी मतदान करने वालों में सैनी, खट्टर, भाजपा के कुलदीप बिश्नोई और उनका परिवार तथा जजपा के दुष्यंत चौटाला और उनका परिवार शामिल थे। आप की हरियाणा इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कलायत में अपना वोट डाला, जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं।
सैनी ने अपने गृहग्राम मिर्जा में किया मतदान
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हरियाणा के चुनावी लोकतांत्रिक उत्सव में अपनी भागीदारी निभाते हुए अंबाला जिले में स्थित अपने पैतृक गांव मिर्जा में मतदान किया और जनता से भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
मतदान से पहले सैनी ने गुरु रविदास मंदिर और गुरुद्वारे में माथा टेका और चुनावी सफलता की कामना की। इस अवसर पर सैनी ने विश्वास जताया कि हरियाणा की जनता का रूझान स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है, और लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
हुड्डा परिवार ने सांघी में डाला वोट
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने परिवार सहित अपने पैतृक गांव सांघी में वोट डाला। इस दौरान उनकी पत्नी आशा हुड्डा, रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा व उनकी पत्नी श्वेता हुड्डा ने भी मतदान किया। वोट डालने के बाद सीएम कौन बनेगा इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ये पूछ रही है कि सीएम कौन बनेगा मतलब वो जानती है की कांग्रेस आ रही है।
दीपेंद्र सीएम बन सकते है या नही इस पर कहा की सीएम आलाकमान तय करेगा। अनिल विज के सीएम आवास जाने के बयान पर कहा की सीएम तो कांग्रेस का बनेगा उनसे मिलने विज जरूर आ सकते हैं। हमारी 90 से थोड़ी कम लेकिन बहुमत से बहुत ज्यादा सीटें आएंगी।
विज बोले- पार्टी ने चाहा तो सीएम आवास में मुलाकात होगी
हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अंबाला छावनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल विज ने शास्त्री कॉलोनी स्थित बूथ नंबर 136 (व्यायामशाला) पर प्रातः परिवार सहित मतदान किया। विज ने मतदान के बाद पत्रकारों से कहा कि पार्टी ने चाहा तो आप सभी से अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर होगी।
पीएम मोदी व गृह मंत्री शाह ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मतदाताओं से 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए शनिवार को जारी मतदान में रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाने की अपील करता हूं।''
अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ मैं अपने सभी बहनों और भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे विकास की गति को बनाए रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गांव-गांव तक पहुंचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें।''
खड़गे बोले- हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के बाद लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यदि हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 36 बिरादरी, सबकी हिस्सेदारी वाली सरकार और न्याय की सरकार बनानी है।
खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान हो रहा है। मेरी हरियाणा के 36 बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट जरूर डालें। आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा।"
राहुल गांधी बोले- आपका हर वोट संविधान की रक्षा करेगा
राहुल गांधी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "हरियाणा के मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में अत्यंत महत्वपूर्ण चुनाव है। सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलें और कांग्रेस को वोट दें।" उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वो किसानों की समृद्धि, युवाओं के रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान, हर वर्ग की भागीदारी, सामाजिक सुरक्षा और हर परिवार की खुशहाली के लिए वोट करें। गांधी ने कहा, "कांग्रेस को दिया आपका हर वोट संविधान की रक्षा करेगा और भाजपा के अत्याचारों के विरुद्ध आपका हथियार बनेगा। हमें हरियाणा में 36 बिरादरियों की सरकार बनानी है, सबकी हिस्सेदारी वाली सरकार, न्याय की सरकार बनानी है, कांग्रेस की सरकार बनानी है।"
अत्याचार-अन्याय को हराकर नए सबेरे का आगाज करियेः प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "हरियाणा के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आप सबको मेरी राम-राम। आज मतदान का शुभ दिन है। 10 सालों के कुशासन वाले राज का अत्याचार किसानों, कर्मचारियों नौजवानों, पहलवानों, माताओं-बहनों, व्यापारियों, वंचित तबकों- सबने झेला है।" उन्होंने कहा कि इस कुशासन में लोगों से उनकी नौकरी, कमाई, पेंशन, राशन छीनकर उन्हें खून के आंसू रुलाये गए। उन्होंने कहा कि हरियाणावासियों के शरीर पर पड़ी लाठियों की एक-एक चोट 10 सालों के अत्याचारी शासन की गवाह है। प्रियंका गांधी ने कहा कि ये वक्त अपने लोकतान्त्रिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए अन्याय-अत्याचार वाली सत्ता पर वोट से चोट करने का है। उन्होने लोगों से आह्वान किया, "भारी संख्या में मतदान करिये और अत्याचार-अन्याय को हराकर हरियाणा के लिए एक नए सवेरे का आगाज करिये।"