मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाकिस्तान स्थित कटासराज धाम की यात्रा आज से

10:37 AM Mar 06, 2024 IST
यमुनानगर में मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष शिव प्रताप बजाज एवं सागर बजाज। -हप्र

यमुनानगर, 5 मार्च (हप्र)
पाकिस्तान स्थित हिदुओं के प्राचीन ऐतिहासिक तीर्थ स्थल श्री कटासराज धाम की तीर्थ पात्रा के लिये पाकिस्तान सरकार ने वीजा जारी कर दिये हैं। यात्रा के मुख्य संयोजक एवं अध्यक्ष केंद्रीय सनातन घर्म सभा उत्तरी भारत शिव प्रताप बजाज ने बताया कि 6 मार्च से आरंभ होते वाली तीर्थ यात्रा के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली से संबंधित यात्रियों के वीजा प्राप्त हो चुके हैं और यात्रा दल अमृतसर वाधा बार्डर से 6 मार्च को पाकिस्तान रवाना होगा।
राजन बजाज, जो इस यात्रा दल का नेतृत्व कर रहे हैं, ने बताया कि श्री कटास राज तीर्थ स्थल में 8 मार्च महाशिवरात्रि उत्सव तथा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। श्री अमरकुण्ड में प्रात: पवित्र स्वन का आयोजन होगा और रात्रि को भी अमरकुंड के तट पर दीपमाला होगी। 10 मार्च को लाहौर शहर बसाने वाले भगवान रामचन्द्र के पुत्र लव की समाधि पर यात्रा दल श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेंगे और लाहौर के अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। 11 मार्च को यात्रा दल लाहौर स्थित श्री कृष्ण मन्दिर पूजा अर्चना करेंगे और धार्मिक समारोह होगा। 12 मार्च को यात्रा दल स्वदेश लौटेगा।
शिव प्रताप बजाज ने बताया कि 1974 भारत-पाक प्रोटोकाल के अनुसार देशभर से 200 हिंदू तीर्थयात्रियों को इस यात्रा की अनुमति प्रदान है। यात्रा दल में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,गुजरात, छत्तीसगढ, राजस्थान, महाराष्ट्र, जान-प्रदेश, मध्यप्रदेश के श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।

Advertisement

Advertisement