सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं : घनश्याम सर्राफ
भिवानी, 6 नवंबर (हप्र)
विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने नारियल फोड़कर शहर की छह गलियों को पक्का करवाने का कार्य, पार्क के जीर्णोद्धार व चारा मंडी की दीवार के निर्माण के कार्य का शुभारंभ करवाया। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं है, बशर्ते वे सार्वजनिक कार्य लेकर आएं। विकास कार्य आते ही उनका प्रस्ताव तैयार करवाकर सरकार के पास भेजा जाता है और सरकार उसको तत्काल पास करके कार्य शुरू करवा रही है। इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है। इस मौके पर विधायक सर्राफ ने कहा कि मंडी टाऊनशिप पार्क के जीर्णोद्धार से क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि शहर में छोटे बड़े कुल मिलाकर 107 के आसपास पार्क है जिनमें से करीब 60 पार्कों का जीर्णोद्धार हो चुका है, कुछ पर कार्य जारी है तो कुछ के जीर्णोद्धार के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है। शहर में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी। नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि चारा मंडी की चार दिवारी का कार्य शुरू करवाया गया है। चूंकि उक्त इलाके में अवैध कब्जों की बार-बार शिकायतें मिल रही थी। अब चारा मंडी की चारदीवारी बनने के बाद इस समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।