For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

याशिका धारीवाल ने कराटे में दूसरी बार जीता रजत पदक

10:35 AM Dec 15, 2024 IST
याशिका धारीवाल ने कराटे में दूसरी बार जीता रजत पदक
गुरुग्राम में शनिवार को रजत पदक दिखाती याशिका धारीवाल। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 14 दिसंबर (हप्र)
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल कराटे प्रतियोगिता में गुरुग्राम की याशिका धारीवाल ने लगातार दूसरी बार रजत पदक जीता। हरियाणा से एक मात्र खिलाड़ी याशिका गुरुग्राम की रहने वाली हैं।
प्रतियोगिता में याशिका ने अंडर-17 भार वर्ग में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। स्पोर्ट्स कराटे-डू संगठन के महासचिव सिहान सुनील सैनी के मुताबिक देशभर से 800 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था।
हरियाणा के 24 खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्ग में भाग लेकर 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते। याशिका के पिता कुलदीप सिंह ने बताया कि उसने मार्शल आर्ट में राष्ट्रीय स्तर पर पांच स्वर्ण पदक व दो सिल्वर मेडल जीते हैं।
साईं कराटे अकादमी, कोच लकी मणिदास, विक्रम तिहाल और बृजभूषण कौशिक (बंटी), मेंबर व पदाधिकारी सुनील सोलंकी, पवन तंवर, राजेंद्र तंवर, ममता तंवर, सुमित बरमन, वसीम राजा, बलराम, प्रभु श्रीरंगल, अधीर मुखर्जी, रवि दत्त, संजीव, नारायण सिंह, पिंटू, दीपक कार्की, यशपाल कालसी, सूरज प्रकाश, दुष्यंत सैनी, अरुण नागर, पूर्व स्पोर्ट्स डायरेक्टर परसराम, जिला खेल अधिकारी
संदीप, एईओ जगदीश अहलावत, राम सिंह, मनोज शर्मा, वेद प्रकाश, वीरेंद्र सिंह, प्रधान दिनेश वशिष्ठ, प्रदीप गोदारा ने याशिका को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement