Haryana - उच्च गुणवत्ता की शोध से साकार होगा विकसित भारत का लक्ष्य : नरसीराम बिश्नोई
हिसार, 18 दिसंबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार (गुजविप्रौवि) के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि उच्च गुणवत्ता की शोध की राह पर चलकर ही 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। विश्वविद्यालयों को इस दिशा में अपना अग्रणी योगदान देना होगा। गुजविप्रौवि गुणवत्तापरक शोध के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रो. नरसी राम बिश्नोई विश्वविद्यालय के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन लेबोरेटरी (सीआईएल) के सौजन्य से कंप्रिहेंसिव हैंड्स ऑन वर्कशॉप ऑन एनएमआर एंड एचपीएलसी टेक्नीक्स पर चौधरी रणबीर सिंह सभागार में शुरू हुई तीन दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। सीआईएल के निदेशक एवं कार्यशाला के संयोजक प्रो. मनीष अाहुजा, संयोजक सचिव प्रो. सी.पी.कौशिक व प्रो. मनीष कुमार मंच पर उपस्थित रहे।