नीट की परीक्षा में आया गलत प्रश्न-पत्र, दोबारा परीक्षा की मांग
चरखी दादरी, 6 मई (हप्र)
रविवार को हुई नीट परीक्षा में बड़ी लापरवाही समाने आई है। छात्र-छात्राओं को दो प्रश्न-पत्र दिए गए। दोनों को हल कराने के बाद एक पेपर को कैंसल कराया गया। अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए नीट परीक्षा को रद्द कर दोबारा से परीक्षा की मांग उठाई है। दादरी क्षेत्र के सैंकड़ों विद्यार्थियों का 5 मई रविवार को नीट परीक्षा के लिए बहादुरगढ़ में सेंटर था। यहां पर बैंक से गलत एग्जाम पेपर लाकर छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के समय कन्फ्यूज किया गया। करीब 45 मिनट अन्य परीक्षा प्रश्न पत्र को भरने के बाद उसे कैंसल कर दूसरा पत्र भरने कहा गया उसके बाद एक्स्ट्रा समय देने की बात कही और समय भी नहीं दिया गया। परीक्षा खत्म होने के बाद विद्यार्थियों ने पूरी बात परिजनों को बताई तो काफी रोष जताया। अभिभावक संदीप डबास, कुष्ण कुमार, अमित फोगाट, खुशी साहू, नंदकिशोर इत्यादि ने बताया कि परीक्षा के समय दो-दो प्रश्नपत्र दे दिए गए थे। पहले किसी और को हल कराया फिर उसे जमा करवाकर दूसरे पेपर को हल करने कहा गया। इस तरह बच्चों का समय भी बर्बाद हुआ और वह अच्छे से परीक्षा भी नहीं दे पाए। अभिभावकों ने सरकार व प्रशासन से नीट परीक्षा रद्द करते हुए दोबारा से परीक्षा की मांग उठाई है।