मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहलवान से गैंगस्टर बना मंजीत दलाल सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार

06:35 AM Mar 24, 2025 IST
featuredImage featuredImage

नयी दिल्ली, 23 मार्च (एजेंसी)
दिल्ली पुलिस ने भगोड़े गैंगस्टर और राष्ट्रीय स्तर के पूर्व पहलवान मंजीत दलाल को यहां सिंघू बॉर्डर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आरोपी दलाल नीरज बवाना-अमित भूरा गिरोह से जुड़ा हुआ था और वह एक शार्पशूटर है। इसमें कहा गया कि मंजीत दलाल फरार था और पुलिस टीम पर गोलीबारी, हत्या का प्रयास और माफिया जबरन वसूली सहित कई मामलों में वांछित था। पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने एक बयान में कहा, ‘हरियाणा के बहादुरगढ़ का मूल निवासी दलाल एक समय में पहलवान था और उसने 2007 में 86 किलोग्राम वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीता था।’ अधिकारी ने बताया कि साल 2010 में दलाल की मां की कैंसर से मृत्यु हो जाने और पिता के घर छोड़ कर चले जाने के बाद उसके जीवन में बड़ा बदलाव आया, जिसके बाद वह कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के गिरोह में शामिल हो गया।

Advertisement

Advertisement