For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 9 से, 25 से अधिक देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे

10:48 AM Nov 06, 2024 IST
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 9 से  25 से अधिक देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे
Advertisement

Advertisement

फरीदाबाद, 5 नवंबर (हप्र)
नयी दिल्ली में 9 से 13 नवंबर के बीच आयोजित होने वाली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में 25 से अधिक देशों के 250 से ज्यादा विश्वविद्यालय शूटिंग एथलीट और 33 सदस्यीय भारतीय टीम भाग लेंगी। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की जिम्मेदारी एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ को सौंपी गई है, जिसमें मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज मेजबान विश्वविद्यालय की भूमिका निभायेगा। प्रतियोगिताएं डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होंगी। उद्घाटन समारोह 8 नवंबर को मानव रचना कैंपस में आयोजित होगा। प्रतिभागी विभिन्न शूटिंग श्रेणियों जैसे राइफल, पिस्टल और शॉटगन में प्रतिस्पर्धा करेंगे। एआईयू के अध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की ओर से सभी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय एथलीटों और अधिकारियों का नई दिल्ली में एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप शूटिंग 2024 के लिए हार्दिक स्वागत है। इस कार्यक्रम की मेजबानी करना हमारे लिए एक सम्मान है।
मानव रचना विश्वविद्यालय और मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप को भारत में आयोजित करना हमारे लिए गर्व की बात है। हम इन समर्पित छात्र-एथलीटों का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं।
एमआरईआई के उपाध्यक्ष और एफआईएसयू. डब्ल्यूयूसीएस आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित भल्ला ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को सांस्कृतिक आदान-प्रदान और दोस्ती का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। इस तरह के महत्वपूर्ण कार्यक्रम की मेजबानी भारत की वैश्विक खेल मंच पर बढ़ती उपस्थिति और मानव रचना की खेल शिक्षा में उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement