For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौम के हित में सीएम नायब सिंह सैनी से हर जरूरी कार्य करवाएंगे : कंवलजीत सिंह अजराना

10:54 AM Nov 24, 2024 IST
कौम के हित में सीएम नायब सिंह सैनी से हर जरूरी कार्य करवाएंगे   कंवलजीत सिंह अजराना
कुरुक्षेत्र में शनिवार को गांव हंसाला में ग्रामीणों से रूबरू होते हरियाणा कमेटी के प्रवकता कंवलजीत सिंह अजराना। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 23 नवंबर (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रवक्ता कंवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि संस्था द्वारा सूबे के सिखों की हर मांग भाजपा सरकार से पूरा करवाई जाएगी। कौम हित में जो भी जरुरी होगा, वह कार्य सीएम नायब सिंह सैनी से करवाया जाएगा। वे गांव हंसाला में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए बोल रहे थे। इस मौके पर उनके साथ नरेंद्र सिंह गिल, गुरदीप सिंह सरपंच, गुरलाल सिंह, हरजवंत सिंह, जोगा सिंह, मालक सिंह, निरबैर सिंह, मनजीत सिंह, बलविंदर सिंह, बलिहार सिंह, सुखविंदर सिंह, बलबीर सिंह, रतन सिंह व परमजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
अजराना ने कहा कि भाजपा सरकार सिखों के अधिकारों का पूरा ध्यान रखती है और अब तक भाजपा द्वारा किए गए कार्यों से इसका प्रत्यक्ष प्रमाण भी मिलता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सिखों की हर मांग को हरियाणा सरकार तक पहुंचाने के साथ-साथ उसे पूरा करने के लिए भी पूरी निष्ठा से पैरवी की जाएगी। अजराना ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक सिख कौम के लिए जो कार्य किए हैं, वह आज तक कोई भी सरकार नहीं कर सकी। भाजपा सरकार के शासन में ही दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों की शहीदों को नमन करते हुए वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। यही नहीं, गुरु साहिबान के ऐतिहासिक पर्व एवं जन्म दिवस सरकार द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाए गए। सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा सिख हित में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने गुरुद्वारा चिल्ला साहिब सिरसा के नाम भूमि दी है। इसके साथ ही भाजपा ने किला लोहगढ़ में सिख कौम के महान जरनैल बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक बनाने के लिए भी विशेष कदम उठाए हैं। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं नाडा साहिब पंचकूला को पार्किंग के लिए जमीन दी गई है।
उन्होंने बताया कि पीएम ने करतारपुर साहिब गलियारा को अगले पांच साल के खोल कर रखने का समझौता कर अनमोल तोहफा सिख कौम को दिया है। नरेंद्र मोदी के प्रयासों का ही परिणाम है कि सिख कौम को श्री करतारपुर साहिब गलियारा का उपहार मिल सका और अब एक बार फिर से पीएम ने अगले पांच साल के लिए इस गलियारा को खोल कर रखने के लिए पाकिस्तान सरकार से समझौता किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement