मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विश्व क्लीनिकल ट्रायल दिवस का आयोजन

08:55 AM May 28, 2024 IST

मोगा, 27 मई (निस)
राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था आईएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विश्व क्लीनिकल ट्रायल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता के तौर पर गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर फरीदकोट के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल फार्माकोलॉजी के अध्यक्ष प्रो.राजकुमार उपस्थित हुए। जिनका संस्था के डायरेक्टर डा. जीडी गुप्ता, आईएसएफसीपीआर के प्रिंसिपल डा. आरके नारंग, कोआर्डिनेटर प्रो. सौरभ कोसे, डा. रंजीत सिंह, डा. एशमीन कौर, डा. रोजन, हार्दिक कुमार एवं विद्यार्थियों तथा फैकल्टी स्टाफ ने फूलों के बुक्के देकर स्वागत किया। इस मौके पर अपने संबोधन में प्रो. राजकुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि दवाइयों का निर्माण तकनीकी तौर पर रेगुलेटरी एजेंसियों के नियम अनुसार होता है। सर जेम्स लिंड ने विश्व का प्रथम डोकुमेंटेंड क्लीनिकल ट्रायल किया था। इसी के यादगार स्वरूप हर वर्ष मई महीने में क्लीनिकल ट्रायल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने दवाइयों का अलग-अलग चरणों में साइंटिफिक निर्माण एवं आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान दवाइयों के री मॉडलिंग एवं री प्रपोजिंग पर विशेष बल दिया था। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के साथ समूह चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में क्लीनिकल रिसर्च क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। अंत में कोआडिनेटर प्रो. डा. सौरभ कोसे ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डा. मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर डा. जीडी गुप्ता, प्रिंसिपल डा. आरके नारंग ने विश्व क्लीनिकल ट्रायल दिवस के सफल आयोजन पर फैकल्टी एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement