पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की बढ़ी मुश्किलें
लुधियाना, 27 सितंबर (निस)
कांग्रेस शासन के अंतर्गत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के टेंडर घोटाले में गिरफ्तार पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस भारत भूषण आशु की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में ईडी ने घोटाले के मुख्य आरोपी भारत भूषण आशु सहित कई अन्य आरोपियों की 22.78 करोड़ रुपए की सम्पत्ति जब्त कर ली है। ये प्रॉपर्टियां फूड सप्लाई विभाग घोटाले और मनी लॉड्रिंग मामले में केस के साथ अटैच कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि सभी जमीनें पंजाब के विभिन्न शहरों में मौजूद हैं। ईडी द्वारा अदालत में दी गई जानकारी के अनुसार उनकी ओर से आरोपियों की लुधियाना, खन्ना व मोहाली में स्थित प्रॉर्टियों को केस के साथ अटैच किया गया है। हालांकि इस मामले में ईडी द्वारा आगे और जांच जारी है। ईडी के अनुसार ये सभी प्रॉपर्टियां फूड सप्लाई विभाग में हुए दो हजार करोड़ रुपए के घोटाले से खरीदी गई हैं। ईडी का आरोप है कि आरोपी मनी लॉड्रिंग केस में शामिल हैं। इसी के चलते प्रॉपर्टियां अटैच की गई हैं।