मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पटेल मेमोरियल कॉलेज में कार्यशाला आयोिजत

07:01 AM Dec 04, 2023 IST
राजपुरा के पटेल मेमोरियल नेशनल कॉलेज में विकलांगता दिवस पर आयोजित कार्यशाला में दिव्यांग को सम्मानित करते आयोजक। -निस

राजपुरा (निस)

Advertisement

स्थानीय पटेल मेमोरियल नेशनल कॉलेज में पटेल मैनेजमेंट सोसायटी के नेतृत्व में समाज विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गुरप्रीत सिंह ने विश्व विकलांगता दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला में गुरदीप सिंह, ईटीओ लुधियाना और राजपुरा के पंजाबी मास्टर परवीन कुमार पहुंचे, जिन्होंने अपनी दिव्यांगता पर काबू पा संघर्ष करते हुए उच्च सरकारी पद हासिल किए। डॉ. गुरप्रीत सिंह ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रस्तुत विकलांगता आंकड़ों का जानकारी देते हुए कहा कि दिव्यांग व्यक्ति का मतलब यह नहीं कि वह कुछ नहीं कर सकता। कॉलेज प्राचार्य डॉ. चंद्र प्रकाश ने अपने धन्यवाद भाषण में कहा कि दिव्यांग हमारे समाज का हिस्सा हैं। इसलिए किसी भी आम व्यक्ति को किसी भी दिव्यांग व्यक्ति के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. हिना गुप्ता, एडमिशन काउंसलर मंदीप सिंह, डॉ. गीतू, प्रो. ममता और कुमारी नरिंदर कौर भी उपस्थित थीं।

Advertisement
Advertisement