मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लिंग संवेदीकरण विषय पर काॅलेज में कार्यशाला का आयोजन

07:43 AM Mar 20, 2024 IST
जगाधरी में मंगलवार को हिंदू गर्ल्स काॅलेज में आयोजित कार्यशाला में भाग लेती छात्राएं। -निस
Advertisement

जगाधरी, 19 मार्च (निस)
हिंदू गर्ल्स कालेज जगाधरी आंतरिक शिकायत समिति ने मंगलवार को ऑनलाइन लिंग संवेदीकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रथम उद्घाटन सत्र में समन्वयक डा. सोनिया शर्मा ने महाविद्यालय की प्राचार्या मोनिका का स्वागत किया। प्रिंसिपल मोनिका खुराना ने कहा कि लिंग संवेदीकरण लोगों को पढ़ाने और शिक्षित करने की एक प्रक्रिया है। लिंग भेद और उनके कारण लोगों को होने वाली समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि लिंग संवेदीकरण हमें इन अंतरों का सम्मान करना और समझना सिखाता है। मुख्य वक्ता डाॅ. पूनम जुनेजा एसोसिएट प्रोफेसर मैत्रेयी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने संबोधन में कहा कि इस अशांत समय में लिंग संवेदीकरण महत्वपूर्ण है। परिवार, कार्यस्थल और समुदाय में पुरुष और महिला दोनों महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। परिणामस्वरूप यह महत्वपूर्ण है कि वे दोनों समाज द्वारा सम्मानजनक जीवन जीते हुए सम्मानित महसूस करें। डाॅ. पूनम ने छात्राओं को लिंग संवेदीकरण की दिशा में सरकारी योजनाओं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन, महिला ई-हाट के बारे में भी बताया। इस अवसर पर डा. पिंकी, अनुपमा गर्ग, मंजू जैन, डाॅ. नीतिका त्रिवेदी, निधि आदि भी मौजूद रहीं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement