For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाबा मस्तनाथ विवि में वर्कशॉप का आयोजन

08:56 AM Sep 16, 2023 IST
बाबा मस्तनाथ विवि में वर्कशॉप का आयोजन
रोहतक में शुक्रवार को बाबा मस्तनाथ विवि में आयोजित वर्कशाप का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करतीं प्रो. चांसलर डॉ. अंजना राव, कुलपति प्रो.आरएस यादव व रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुमार वर्मा। -हप्र
Advertisement

रोहतक (हप्र) : बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) में फैकल्टी ऑफ कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग द्वारा आईक्यूएसी की देखरेख में एक्सप्लोरिंग आरएंडडी ग्रांट्स फ्रॉम गवर्नमेंट एजेंसीज के संबंध में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रो. चांसलर डॉ. अंजना राव, कुलपति प्रो.आरएस यादव, रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुमार वर्मा और डीन एकेडमिक डॉ. नवीन कुमार ने दीप प्रज्वलित करके की। वर्कशॉप में बतौर मुख्य वक्ता एडवाइजर आरएंडडी एक्रीडियेशंस फॉर्मर यूजीसी ऑफिशियल डॉ. अनंत राम ने शिरकत की। डॉ. अनंत राम ने अनेक ऐसे प्रोजेक्ट्स और पेटेंट्स के बारे में जानकारी दी जिनके द्वारा संस्थान ग्रांट प्राप्त कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि कौन कौन सी एजेंसीज हमें ग्रांट दे सकती हैं जिससे अच्छी प्रकार से शोध कार्य पूर्ण किया जा सके। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सिंगला, चिकित्सा प्रभारी डॉ. ललित कुमार, डीन एकेडमिक प्रो. नवीन कुमार, विज्ञान संकाय के डीन डॉ. रवि राणा, ह्यूमैनिटीज डीन डॉ. बीएम यादव, प्रो. सुभाष चन्द्र गुप्ता, सलाहकार ओ.पी. सचदेवा, आईक्यूएस के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. देवेन्द्र वशिष्ठ, डीन ऑफ फिजियोथेरेपी डॉ. विनय जग्गा, डिप्टी डीन ऑफ लॉ डॉ. ऋतु, बीएड कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. प्रमिला मलिक, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. कृष्णा, डॉ. नवदीप बिसला, डॉ. अनिल डूडी, डॉ. विजेंद्र सिंह, डॉ. बनीता डॉ. राहुल, राजीव आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement