राजकीय कॉलेज में ‘मादक द्रव्यों के दुष्परिणाम’ पर कार्यशाला
कैथल, 6 नवंबर (हप्र)
नेहरू युवा केंद्र कैथल के तत्वावधान में एनएसएस एवं वाईआरसी के सहयोग से राजकीय महाविद्यालय के हॉल में नशीली दवाओं व मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्परिणाम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने शिरकत की। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशे की समस्या सिर्फ एक व्यक्ति की ही नहीं पूरे समाज के लिए एक चुनौती है, इसलिए आज समय की मांग है कि नशे से मुक्ति पाने के लिए हम सबको साझा प्रयास करने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी दीक्षा मिश्रा द्वारा की गई। इसी क्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंची पुलिस विभाग से एसएचओ रेखा धीमान, आर्ट ऑफ लिविंग से योगा टीचर रूचि, डॉ. मोनिका व असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक कुमार आदि विभिन्न संदर्भ व्यक्तियों ने युवाओं को नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया एवं नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सविता, संदीप, प्रदीप, मन्नू, गुरप्रीत, मंगल, मंजीत आदि मौजूद रहे।