मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सभी वर्गों को साथ लेकर प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया जाएगा : श्याम सिंह राणा

07:17 AM Jan 15, 2025 IST
यमुनानगर में भाजपा की बैठक में भाग लेने बीजेपी नेता एवं कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा। -हप्र

यमुनानगर, 14 जनवरी (हप्र)
भाजपा जिला यमुनानगर संगठन की कोर कमेटी की मीटिंग का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला प्रभारी एडवोकेट वेदपाल के साथ कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शिरकत की।
उन्होंने बताया कि भाजपा की कोर कमेटी की मीटिंग में भाजपा जिला यमुनानगर के संगठन को और कैसे मजबूत किया जाए व कैसे आगे बढ़ाया जाए, इन विषयों पर सभी सदस्यों ने बैठकर विचार-विमर्श किया व इस विचार-विमर्श से बहुत से सकारात्मक बात, सुझाव सामने आए। उन्होंने कहा कि भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में भाजपा के प्राथमिक सदस्यता व सक्रिय सदस्य अभियान पर भी चर्चा की गई व भाजपा के जिला यमुनानगर के संगठनात्मक चुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
भाजपा जिला प्रभारी एडवोकेट वेदपाल ने कहा कि जिला यमुनानगर में भाजपा संगठन मजबूती के साथ कार्य कर रहा है व जिले में भाजपा सदस्यता का आंकड़ा भी अच्छे स्तर को पार कर रहा है।
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा सहित सभी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपा संगठन के विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान पूर्व मेयर मदन चौहान, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, भाजपा आईटी के प्रदेश प्रमुख आदित्य चावला, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।

Advertisement

डीएससी समाज ने कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन

रादौर में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को ज्ञापन सौंपते सदस्य। -निस

रादौर (निस) : वाल्मीकि वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले डीएससी समाज व अध्यापकों का एक प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिला। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को मकर संक्रांति की बधाई दी। वहीं, अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जैसे सरकार ने डीएससी वर्गीकरण शिक्षा व नौकरियों में दिया है, वैसे ही वर्गीकरण डीएससी समाज के सरकारी नौकरियों के तबादलों में भी इसका लाभ दिया जाए। इस अवसर पर सोसायटी राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र, राष्ट्रीय सचिव सुखविंदर, राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि कुमार चन्ना, अध्यापक जसविंदर, रोहित सरपंच बापौली, पंडित राकेश, पंडित सतीश चमरोड़ी, ओमपाल बापौली, रामनाथ बुबका, कर्मवीर पोटली आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement