For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Weather Update: चंडीगढ़ में धूप खिली, दिल्ली व हरियाणा के कई इलाकों में घना कोहरा

11:45 AM Jan 15, 2025 IST
weather update  चंडीगढ़ में धूप खिली  दिल्ली व हरियाणा के कई इलाकों में घना कोहरा
जगाधरी में छाया घना कोहरा। हप्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा/हप्र)

Advertisement

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों व हरियाणा के जगाधरी सहित कुछ जिलों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो जाने के कारण 100 से अधिक उड़ानों और 26 रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ। वहीं, चंडीगढ़, मोहाली व पंचकूला में सुबह से धूप खिली हुई है।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है। सुबह यहां बेहद ठिठुरन रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे सफदरजंग में मध्यम कोहरे और हल्की हवा के बीच न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर और पालम में घने कोहरे और धीमी हवा के बीच न्यूनतम दृश्यता 150 मीटर दर्ज की।

Advertisement

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर सभी रनवे कैट-तृतीय स्थितियों के तहत संचालित हो रहे हैं, जिसमें ‘रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर)' 75 से 300 मीटर के बीच है। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने कहा कि हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही जारी है, लेकिन जो उड़ानें कैट तृतीय- के अनुरूप नहीं है, उनपर असर पड़ सकता है।

कैट तृतीय सुविधा, विमानों को कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ान भरने की अनुमति देती है। फ्लाइटरडार24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बुधवार को कोहरे की वजह से 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुईं।

डीआईएएल ने सुबह सात बजकर 35 मिनट पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।'' भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है और राजधानी के कई इलाकों में घना कोहरा छाने की खबर है।

‘ऑरेंज अलर्ट' उस समय जारी किया जाता है, जब मौसम खराब होने के कारण रेल और सड़क सेवाएं बाधित हो सकती हैं। आईएमडी ने लोगों से कोहरे के दौरान वाहन चलाते या यात्रा करते समय सावधानी बरतने, बेहतर दृश्यता के लिए ‘फॉग लाइट' का उपयोग सुनिश्चित करने, असुविधाओं से बचने के लिए एयरलाइन, रेलवे अधिकारियों और राज्य परिवहन सेवाओं के साथ समन्वय करके समय-सारिणी के बारे में अद्यतन जानकारी लेते रहने को कहा है।

आईएमडी के अनुसार, दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement