मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लेबर कोर्ट के रीडर की वकील से बदसलूकी के विरोध में वर्क सस्पेंड

06:12 AM May 10, 2024 IST

कैथल, 9 मई (हप्र)
लेबर कोर्ट के एक कर्मचारी द्वारा एक वकील के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में 10 मई को कैथल की अदालतों में कामकाज ठप रहेगा। इस बारे में जिला बार एसोसिएशन की एक बैठक एसोसिएशन के प्रधान बलजिंदर सिंह मलिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यकारिणी द्वारा विचार करने के बाद 10 मई को वर्क सस्पेंड रखने का फैसला लिया गया है। मलिक ने बताया कि लेबर कोर्ट के रीडर जंगीर सिंह ने सीनियर एडवोकेट मनोज आनंद के साथ बदसलूकी की है। वकील ने रीडर से सिर्फ इतना पूछा था कि लेबर कमिश्नर कब आते हैं।
रीडर इस बात पर आग बबूला हो गया और बोला कि जा, जो तुझसे बनता है करले। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं सरकारी कर्मचारियों द्वारा कई बार हो चुकी हैं। वे इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 10 मई को कोई भी वकील अदालतों में नहीं जाएगा। यदि कोई वकील अदालतों में गया तो उस पर 11000 पर जुर्माना लगाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement